तकदीर के खेल से कभी मायूस नही होते।
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नही होते।
हाथों की लकीरों पर विश्वास मत करना।
तकदीर तो उनकी भी होती है जीन के हाथ नही होते।
www.deshisayari.com |
शायरी का अर्थ
तकदीर के खेल से कभी मायूस नही होते।जिंदगी में ऐसे कभी उदास नही होते।
कभी-कभी हम मेहनत तो बहुत करते है लेकिन कामयाबी नहीं मिलती जीस के कारण हम बहुत ही मायूस और उदास हो जाते हैं लेकिन इससे हमें मायूस और उदास नही होना बल्कि ओर ताकत से काम करना है
हाथों की लकीरों पर विश्वास मत करना।
तकदीर तो उनकी भी होती है जीन के हाथ नही होते।
जब हमे कीसी कम मे कामयाबी हासिल नहीं होती तो यह कहे कर बेठ जाते है कि हमारी किस्मत ही खराब है हमारी हाथों की लकीरों में कामयाबी लिखी ही नहीं है पर यह जानलो की जीन के हाथ नही होते वो भी एक एक कामयाब इंसान बन सकते है जब की उनके पास हाथ ही नहीं है तो फिर हम क्यों कामयाबी हासिल नहीं कर सकते बस मेहनत करते रहो कामयाबी हासिल जरूर होगी।
sahi baat he .....
ReplyDelete